Enquiry

Mahanth Madhusudan College, Bikram

( A Constituent Unit of Patliputra University )

Image Gallery

Share:
Select Image Gallery:

स्वैच्छिक रक्तदान एक पुनीत कार्य है जिसमें लोगों को बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि किसी अनमोल जीवन को बचाया जा सके। इसलिए युवाओं को इस विषय पर जन जागरूकता फैलानी चाहिए। यह विचार महंथ मधुसूदन महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब , पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय द्वारा ‘एड्स जागरूकता और स्वैच्छिक रक्तदान’ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. ( डॉ.) अंजुम अशर्फ़ी द्वारा व्यक्त किए गए। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने रचनात्मक लेखन कौशल से सामाजिक संदेशों को भी फैलाना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. पंकज कुमार मोदी ने निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे प्रतिभगियों के उत्साह पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें सदैव नए-नए गतिविधियों से सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन करते रहना चाहिए। महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. आशीष कुमार दूबे ने प्रतिभागियों के द्वारा अभिव्यक्त किए गए निबंधों की प्रशंसा करते हुए सामुदायिक सेवा के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम अधिकारी श्री नीरज कुमार रंजन ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी कलम से निकलने वाले हरेक शब्द लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका अदा करेंगे।
प्रतिभागियों में हर्ष कुमार, प्रीति कुमारी ,चंदन कुमार , रजनीश कुमार, अभिनव दूबे, सनी कुमार ,जीनत परवीन, शिखा कुमारी, प्रिया कुमारी, सुमन प्रकाश, मधु कुमारी,ब्यूटी कुमारी, आकांक्षा सुमन, रंजना कुमारी, नेहा भारती, विजया कुमारी, काजल कुमारी, ज्योति कुमारी, नंदन कुमार , राहुल कुमार, कौशल राज आदि ने अपने बेहतरीन लेखों और अभिव्यक्ति से अपनी वैचारिक समझ को मजबूती से रखा ।
अंत में प्रो. ( डॉ.) अंजुम अशर्फ़ी ने कहा कि आप सभी प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। उत्कृष्ट निबंधों को महाविद्यालय द्वारा जारी पत्रिकाओं में भी प्रकाशित किया जाएगा।
इस अवसर महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. टी. यू. पी. सिंह, डॉ. के. एन. पांडे, डॉ. दीनबंधु सिंह, डॉ. मंजुला राय, प्रभुनाथ पाठक सहित सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित थे।