Enquiry

Mahanth Madhusudan College, Bikram

( A Constituent Unit of Patliputra University )

Image Gallery

Share:
Select Image Gallery:

दिनांक 15 अगस्त 2021 को महंथ मधुसूदन महाविद्यालय, बिक्रम , पटना के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण , शिक्षकेत्तर कर्मचारी गण , पूर्व कर्मचारीगणऔर छात्र- छात्राएं शमिल हुए। राष्ट्रीय ध्वजारोहण महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ. )अंजुम अशरफी ने किया । उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से महाविद्यालय में पठन पाठन की सुविधाएं विकसित की जा रही है और निकट भविष्य में कई अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित होने वाली है जिससे इस क्षेत्र के छात्र लाभान्वित हो सकेंगे। सभा को संबोधित करने वाले अन्य शिक्षक डॉ. दीनबंधु सिंह और प्रभुनाथ पाठक थे। जिन्होंने आज के दिन के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। छात्रों में प्रीति कुमारी, हर्ष कुमार ने भी अपने जोशीले वक्तव्यों से सभी को देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। अभिनव दूबे ने देशभक्ति गीत गाकर लोगों का दिल जीत लिया। एन सी सी और एन एस एस के बच्चों को इस अवसर पर उनके योगदान को देखते हुए प्रधानचार्य ने प्रमाण पत्र भी वितरित किया। इस अवसर पर डॉ. ठाकुर उदय प्रताप सिंह, डॉ. आशीष कुमार दुबे , डॉ. पंकज कुमार मोदी, डॉ. दिव्या दीप्ति , नीरज कुमार रंजन,राजीव कुमार, नवदीप पांडे, अनिल प्रसाद, लालमोहन सिंह, रामाधार प्रसाद, रामनंदन प्रसाद,उमेश प्रसाद ,सुनील प्रसाद आदि उपस्थित थे।